#TelegramFeature #Telegram #WhtsApp #NewFeature
मैसेजिंग एप Telegram ने एक मजेदार फीचर जारी किया है । टेलीग्राम का यह फीचर एप्पल के I Message जैसा है। इसमें यूजर मैसेज पर सही ढंग से रिएक्ट कर पाएंगे और टेक्स्ट के कुछ हिस्सों को डिलीट भी कर पाएंगे। इस फिचर को स्पॉयलर नाम दिया गया है। इस फीचर का इस्तेमाल प्राइवेट चैट में रिएक्शन के लिए ही किया जा सकता है। ग्रुप और चैनल में एडमिन इस फीचर को डिसएबल या इनेबल भी कर सकते हैं। बॉयलर फीचर से यूजर टाइपिंग के दौरान टेक्स्ट को हाइड भी कर सकते हैं।